13.1 C
Delhi
Monday, December 23, 2024

Buy now

Adsspot_img

सनसनाता आता है झूठा सच

- Advertisement -

अंग्रेजी अख़बारों को पलटते पाता हूँ
नहीं रहा क्राँति पर
वाम का एकाधिकार
क्राँति, बल्कि क्रान्तियाँ तो पूँजी कर रही है
देस-विदेसी, हमारे बाज़ार में
प्रसार माध्यमों के मुताबिक
रक्तहीन, फर्स्ट क्लास फन हैं ये क्राँतियाँ
फुल ऑफ वेरायटीज
विविधता से भरा प्रथम श्रेणी का आनन्द

छपा है विज्ञापन
द ग्रेटेस्ट वार बीइंग वेज्ड टुडे
इज़ इन इन्डियाज़ मार्केट-प्लेस

भारत के हाटों में
शुरू हो चुकी है, हाँ
दुनिया की सबसे जबर्दस्त जंग
बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का मिलाजुला प्रायोजन
मिलीजुली भव्य और मारक लड़ाई
अनेक मोर्चे खुले हैं एक साथ
अनेक किस्में हैं युद्ध की, अनेक नाम
द कोला वार
द स्नेक्स वार
द फास्ट फूड वार
द कम्प्यूटर्स वार
द फैब्रिक्स वार
द … वार
… वार
… वार
और वह इश्तिहार
इसमें यह हिटलर की तस्वीर
कैप्शन कहता है – ‘द वार ही मिस्ड’

कितना मुलायम अफसोस है
कि चूक गया इस युद्ध को देखने से हिटलर
देखता तो उसको भी पसीना आ जाता
उसने क्या सोचे होंगे
कभी ये महासमर, भीषण बाज़ार-युद्ध
मार्केट वॉर्स ये
वार्स दैट हेव आल द ब्रिलिएन्स
ये चमकदार भिड़ंतें – स्विफ्ट एंड रूथलेस
तेज और निर्मम ये बैटल्स
बैटल्स फॉट विथ ब्रान्ड्स
बिकाऊ नामों की मोहक मुठभेड़ें
पिछड़े व फटेहाल मुल्कों में
चलता यह घनघोर घमासान
आइन्सटीन को क्या पता था
कि तीसरा विश्व-युद्ध
यूँ लड़ा जाएगा तीसरे विश्व में
वह तीसरे को तज सीधे चौथे के
फोर्थ ग्रेट वार के बारे में बोला था

युद्ध, युद्ध, युद्ध
इन तमाम युद्धों का लक्ष्य
सिर्फ हम हैं
सिर्फ हम लहू-लुहान
नष्ट या नेस्तनाबूद होंगे
तो हम होंगे
छेड़े गए हैं ये हमारे ख़िलाफ ही
चलाए गए हैं ये पूँजी के जोर पर
सहारे पूँजी के, पूँजी के वास्ते
मुनाफाखोरों की एलाइड फोर्सेस
उतारू हैं दोस्तो मिटाने पे हमको
आदमी से कंज्यूमर में घटाने पे हमको
इस तरह तो वे हमें ही
कंज्यूम कर लेंगे
नष्ट कर डालेंगे हमारे जीवन को
रोचक नहीं लोमहर्षक है दोस्तो
भयानक है यह सच, बेहद भयानक
बहुत सुविचारित है अभियान उनका
बर्लिन की दीवार गिरने के बाद से
नया जोश, नयी धार
नयी तुरुप, नयी चाल
उष्ण को जगह देने खत्म हुआ शीत-युद्ध
और थैंक्स टु पेरेस्त्रोइका
अखबारों में छप रहा है लेनिन का बस्ट
उठे हाथ वाला –
उप-भोक्ताओं का आह्वान करता हुआ
‘कंज्यूमर्स ऑफ द वर्ल्ड, राइज!’

जागो उपभोक्ताओ सारे संसार के
प्रतिपल जब कीमतें उठ रही हैं
तुम भी उठो उन तक
उठो रे मरे कंज्यूमरो
उठो, द वे द जेप्स डू
हाँ जापानी तर्ज़ पर उठो तुम
उठो उपभोक्ताओं, असली भोक्ताओं को
पूँजी के पारम्परिक प्रभुओं को चरण चूम
क्लैसिकल ‘विश’ करो, गिड़गिड़ाओ –
मास्टर, मास्टर
स्पेशली फॉर यू माई मास्टर
खास आप ही के लिए
हम जीते-मरते हैं
जब तक क्रय शक्ति है खरीदते हैं
खरीदते हैं, जीते हैं
गाँठ में नहीं होता दाम तो मरते हैं
या दम, आपके काम आते रहने का
जब अगली साँस खरीदने को नहीं होती
मुद्रा, तो मरते हैं
मरते हैं फॉर यू मास्टर

आर्थिक अश्वमेध का घोड़ा अविजित
बदल चुका समूचा ही देश मानो हाट में
तमाम हाट हुए मैदान युद्ध के
चप्पे-चप्पे पर तैनात हुए
आधुनिकतम सेल्स-फोर्स
मुस्तैद ‘मित्रों’ के
मिलिटेन्ट मार्केटिंग जनरल्स
सूचना-क्राँति के प्रणेता प्रचार-प्रभु
प्रोपेगेंडा मास्टर्स
संभाले हुए अपने मीडिया की कमान
हाथों में करोड़ों का रिमोट कंट्रोल
करोड़ों के जीवन की अदृश्य बागडोर
सम्मोहन कई करोड़ भारतीय आँखों का
पुराणों से पिटी हुई
सदियों से सूजी हुई
हिन्दुस्तानी आँख के लिए हाज़िर
उच्च तकनीक का जादुई स्पर्श अब
हीलिंग टच
हाई टेक्नालॉजी का

ठगे जा रहे हैं हम दरअसल खुलेआम
उन्होंने हमारी नज़र बाँध ली है इस तरह
काबू कर लिया हमारे हाइपोथेल्मस पर
लगाम लगा डाली हमारी अक्ल को
मार दीं सारी संवेदनाएँ, मर गईं
कि चढ़ गईं जेहन में जरूरतें
देखते भी नहीं हम आज अपना आसपास
पुरा-पड़ोस-बस्ती पर किसी का ध्यान नहीं
ग्रहण कर रहे हैं संकेत सभी आजकल
दूर अंतरिक्ष से
कोई नहीं सुनता है अंतस की आवाज
प्री रेकार्डेड कैसेट-सा बजते हैं हम लोग
बोलते हैं बरजोर बोल तक उन्ही के
हिन्दी का कवि मैं
पर, लिख रहा हूँ
ब्रेकफास्ट टी.वी. की दोयम जुबान में
भाषा व संस्कृति के दुर्गों पर
इस कदर हुए हैं धनतंत्री हमले

फिरंगी सरकार नहीं है तो क्या हुआ
राज अब भी चलता है उसकी जुबान में
बाजार-युद्ध में भी वही है अग्रणी
पिट गई है हिन्दी अपने मुहावरे में
हिन्दी की पत्रिकाएँ बंद होती जाती हैं
फी पेज तय कालम कचरे की दर से
रंगीन पृष्ठों की रंगदार अंगरेजी
ढोने को विवश हुआ करता है पाठक
या फिर एक अजनबी अटपटी आधुनिक
अनुवादित हिन्दी
और हम जनतंत्री खुली आँख सोते हैं
आधे अंग्रेजों को सल्तनत बख्श कर

फ्री इकॉनामी का इंद्रजाल जारी है
काठ मार गया जैसे हम सबकी समझ को
उनके इस सुनियोजित आक्रमण के आगे
आत्मघाती आकर्षण-व्यूह में निहत्थी-सी
छोड़ दीं हैं हमने अपनी आगामी पीढ़ियाँ
जड़ें उन्हे देना तो दूर रहा
हम उनको एकदम जड़ बना रहे हैं
इस ट्रेजिक दौर में उन्हे केवल
कलरफुल कॉमिक्स
दिखा-पढ़ा रहे हैं
धरती पर पाँव जमाना तो नहीं सिखलाया
मगर उन्हे सीधे आसमान चढ़ा रहे हैं
सुपरमैन, स्पाइडरमैन या रैम्बो की
फैन हैं ये
हमारी औलादें
(ओह सॉरी, हमारे वार्ड या प्रोजिनी!)

पर्दे पर देखा है उनने तो
दोस्ती का घातक आलिंगन
द फैटल एम्ब्रेस ऑफ फ्रेंडशिप
दोस्तों का एतबार नहीं रहा
स्ट्रीट-हॉक ने क्या-कुछ सिखाया उन्हे
वीडियो-गेम्स जो चल रहा है खतरनाक
गिरफ्त में जिसके है वर्तमान-भविष्य
दूर-भविष्य धुँधला है
प्राफिट की दौड़ में
वैल्यूज चीजें हैं पास्ट की, भूल जाओ
प्राइस अब हो गई हैं खास बात, याद रखो
कीमतें बढ़ती हैं, मूल्य गिर जाते हैं
भावों के उठने से, भाव दब जाते हैं
सब तरफ से झूठा सच दनदनाते आता है
सनसनाती आती है नयी विश्व-व्यवस्था

कहाँ हो कवि मित्रो, निकल आओ घरों से
सामना करना होगा समय का साहस से
‘पूँजीवादी झूठ के विराट अत्याचार बीच’
अपने ही शिविर में मार डाला जाएगा
वंचितों का स्वप्न, जरा-सी भी चूक से

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles