- Advertisement -
बिल-एहतिमाम ज़ुल्म की तजदीद की गई
और हम को सब्र ओ ज़ब्त की ताकीद की गई
अव्वल तो बोलने की इजाज़त न थी हमें
और हम ने कुछ कहा भी तो तरदीद की गई
अंजाम-कार बात शिकायात पर रुकी
पुर्सिश अगरचे अज़-रह-ए-तम्हीद की गई
तज्दीद-ए-इल्तिफ़ात की तज्वीज़ रद हुई
तर्क-ए-तअल्लुक़ात की ताईद की गई
जीने का कोई एक सहारा तो चाहिए
डर डर के की गई मगर उम्मीद की गई
घर के चराग़ और भी बे-नूर हो गए
इस दर्जा ख़ातिर-ए-माह-ओ-ख़ुर्शीद की गई